Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah government) का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (first cabinet expansion) शनिवार को हुआ. इसके अंतर्गत 24 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. कांग्रेस नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, दिनेश गुंडुराव, एच के पाटिल का नाम भी शामिल है. दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस की लोकसभा चुनाव 2024 की योजना का पता चल रहा है. नए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ख्याल रखा गया है. कांग्रेस का ये प्लान सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है बल्कि मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में पड़ोसी राज्यों में भी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की दिशा में एक कदम बढ़ा दिया है.
मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम समेत वोक्कालिगा समुदाय से चार मंत्री, कुरुबा समुदाय से सीएम सिद्धारमैया समेत 2 मंत्री, नामधारी रेड्डी समुदाय से एक, अनुसूचित जाति (राइट) से एक, बनजिगा वीरशैव लिंगायत समुदाय से एक, अनुसूचित जनजाति से दो, ब्राह्मण समुदाय से एक, रेड्डी लिंगायत समुदाय से एक, पंचमशाली लिंगायत समुदाय से दो, अनुसूचित जाति (लेफ्ट) से एक, सदर लिंगायत समुदाय से एक, अनुसूचित जाति भोवी समुदाय से एक, आदि बनजिगा लिंगायत समुदाय से एक, मोगावीरा (पिछड़ा वर्ग) से एक, मुस्लिम समुदाय से एक, जैन समुदाय से एक, मराठा (पिछड़ा वर्ग) से एक, राजू (पिछड़ा वर्ग) से एक, एडिगा (पिछड़ा वर्ग) से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.
कर्नाटक में जिन मंत्रियों ने शपथ और गोपनीयता की शपथ ली है उनमें दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर और बी नागेंद्र के नाम शामिल हैं.