फ़िल्म 'The Kashmir Files' पर छिड़े सियासी बवाल के बीच पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba mufti) ने भी अपने सुर बुलंद किए हैं. उन्होंने सांभा (Samba) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा. महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि 'हमने बहुत बुरा वक़्त देखा है. हम चाहते हैं कि ख़ून ख़राबा बंद हो, सब अमन चैन से रहें. मैंने अपनी आंखों से इतिहास देखा है'.
कश्मीरी पंडितों के लिए रोता है मेरा दिल, ये हिंदुओं को भगाने की साज़िश थी- Farooq Abdullah
अपने संबोधन में महबूबा जिन्ना का ज़िक्र करना भी नहीं भूलीं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्ना (Jinnah) ने एक पाकिस्तान बनाया ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फ़िल्म 'The Kashmir Files' लगातार सुर्ख़ियों में है. ये पहली बार है जब इस फ़िल्म को लेकर महबूबा मुफ़्ती खुलकर बोली हैं.