दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने फिल्म 'The Kashmir Files' को लेकर दिए अपने बयानों पर सफाई दी है. केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के साथ अन्याय हुआ है और उन्हें दोबारा बसाए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
ये भी देखें । Prashant Kishor बोले- मोदी के बेस्ट टाइम में भी हर साल हारी है BJP... 2024 में भी हराना नामुमकिन नहीं!
उन्होंने कहा कि मेरी बस इतनी मांग थी कि सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनकी घर वापसी कराएं, उनके नाम पर फिल्म बनाकर करोड़ों की कमाई करना ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर अपनी हंसी को लेकर घिरे केजरीवाल ने कहा कि मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं बल्कि बीजेपी पर हंस रहा था. केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) की ओर से फिल्म के प्रमोशन को भी गलत बताया.