The Kashmir Files रिलीज के बाद से ही ना सिर्फ सुर्खियों में बनी हुई है बल्कि सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री (Tax Free) करने की मांग पर सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने विधानसभा में उसे Youtube पर अपलोड करने की बात कह डाली. इसी को लेकर चर्चा का नया दौर शुरू हो गया है. रविवार को ट्विटर पर #YouTubeParDalDo ट्रेन्ड करने लगा.
यूजर्स (Users) अलग-अलग तरह के मीम (Memes) शेयर कर सीएम केजरीवाल के मजे लेने लगे और उनके बयान का मजाक बनाने लगे. एक यूजर ने केजरीवाल की फोटो के साथ लिखा है, हम पंजाब और दिल्ली का विकास YouTube पर डालेंगे, आप लोग इसको डाउनलोड कर लेना, जबकि यूजर ने लिखा है हम भी अपना वोट YouTube पर डालेंगे आप वहां से डाउनलोड कर लेना.
एक और यूजर ने केजरीवाल और मोदी की तस्वीर के साथ एक मीम शेयर किया है, जो कुछ इस तरह है कि केजरीवाल पीएम से कहते हैं कि मोदी जी 50,000 करोड़ दे दो, जिसपर पीएम का जवाब आता है कि YouTube से ले लो.
वहीं सीएम केजरीवाल के साथ आप विधायक राखी बिड़ला (Rakhi Birla) को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि विधानसभा में केजरीवाल के यूट्यूब वाले बयान पर वो खूब हंसी थी, और इसी तस्वीर के साथ यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया की भी खिंचाई होती दिखाई दी... अपनी बुक Shiksha-My Experiments As An Education Minister की ऑनलाइन बिक्री करने को लेकर एक यूजर ने लिखा- The Kashmir Files को Youtube पर फ्री होना चाहिए लेकिन AAP के सिसोदिया की बुक बिकनी चाहिए.
बता दें कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की निर्देशक की मांग पर केजरीवाल ने कहा था कि आप इसे YouTube पर डाल दें फ्री ही फ्री हो जाएगा...जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी केजरीवाल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.