कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समान विचारधारा वाले दलों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. हालांकि फिलहाल कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री का चुनाव है.
ये भी पढ़े:'नफरत को प्यार से हराने के लिए दिल से आभार', कांग्रेस ने कहा- सभी वादों को करेंगे पूरा
पार्टी की तरफ से आए बयान के मुताबिक कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला पर्यवेक्षकों के तमाम विधायकों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही सीएम के नाम पर मुहर लगा सकती है.