शरद पवार गुट को बुधवार को चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी का नया नाम 'NCP- शरद चंद्र पवार' के रूप में मिला है. बता दें कि शरद पवार गुट द्वारा अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिह्न के विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए गए थे. इससे एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने शरद के भतीजे अजित पवार गुट को असली NCP बताया था जिस पर शरद पवार गुट के नेताओं ने ऐतराज जताते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी.
चुनाव आयोग ने शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए कहा कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. बता दें कि इस मामले पर छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया.
Maharashtra: अजित पवार ने EC के फैसले पर जताई खुशी, कार्यकर्ताओं ने इस अंदाज में मनाया जश्न