Karnataka CM Race: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के पद के लिए डीके शिवकुमार का नाम फाइनल होने की मीडिया में चर्चा तेज है. अब डीके शिवकुमार ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में ये पुष्टि कर दी है. शिवकुमार से जब पूछा गया कि क्या वो कर्नाटक के डिप्टी सीएम होंगे और सिद्धारमैया सीएम तो उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टी के व्यापक हित में है तो ...क्यों नहीं..
वहीं वेणुगोपाल के आवास से बाहर निकले सिद्धारमैया से जब मीडिया ने सीएम पद को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी और वो वहां से निकल गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें कि पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया और शिवकुमार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलग-अलग मुलाकात की थी.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka New CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम, शिवकुमार को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी-रिपोर्ट्स