पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PAKISTAN OCCUPIED KASHMIR) के लोगों ने 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की है. पीओके (POK) के लोगों ने इसे धोखाधड़ी दिवस बताया. पीओके के बाग, मोंग और हजीरा
इलाकों में कश्मीर एकजुटता दिवस के विरोध में कई रैलियां निकाली गईं. यहां के लोगों ने कश्मीर पर पाकिस्तान के दोहरे मापदंडों के लिए उसे लताड़ा. युवा राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में श्रीनगर के बुनियादी ढांचे की तुलना इस्लामाबाद से की.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में इस्लामाबाद से भी बेहतर सुविधाएं हैं, तो पाकिस्तानी प्रतिष्ठान किस तरह की एकजुटता की बात कर रहा है? श्रीनगर शहर में जिस तरह के अस्पताल हैं, ऐसी सुविधा इस्लामाबाद में भी उपलब्ध नहीं है. काश रावलपिंडी और इस्लामाबाद में एक यूनिवर्सिटी होती, जिसकी तुलना श्रीनगर की यूनिवर्सिटी से की जा सकती. बता दें कि पाकिस्तान साल 1990 से कश्मीर के अलगाववादियों के साथ खड़े दिखने के लिए कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता है.