Lok Sabha Speaker: भारत की राजनीति में लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा.
27 तारीख को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. इसी दिन सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. यानि इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा. जानकारी मिल रही है कि 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलवाएंगे.
किसके पास रहेगा लोकसभा अध्यक्ष का पद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष का पद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने पास ही रखने जा रही है. यानि 18वीं लोकसभा में भी बीजेपी का ही कोई सांसद लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाएगा. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया में आ रही खबरों को खारिज करते हुए बताया कि किसी भी सहयोगी दल की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर कोई मांग नहीं आई है. बीजेपी जल्द ही पहले पार्टी के स्तर पर इस पर विचार करेगी और पार्टी की ओर से नाम पर फैसला किए जाने के बाद एनडीए के सहयोगी दलों के साथ भी विचार-विमर्श कर उस नाम पर सर्वसम्मति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ajit Doval बने रहेंगे NSA, देखें भारत के 'जेम्स बॉन्ड' की दिलचस्प शौर्य गाथा