Sanjay Raut on Modi: 'दिल्ली (Delhi) में भी एक पुतिन (Putin) है, जो रोज मिसाइल छोड़ता है...कभी ED से तो कभी CBI से'...ये बात शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कही.
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के रिश्तेदार के खिलाफ ED ने कार्रवाई की है. इसी को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए.
संजय राउत बोले- 'आजकल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. अपने यहां भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दिल्ली में भी एक पुतिन है, जो रोज मिसाइल छोड़ता है... कभी ईडी से, कभी सीबीआई से, इनकम टैक्स से बम छोड़े जाते हैं. इससे पहले भी संजय राउत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा चुके हैं'.
बता दें ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी के भाई श्रीधर पाटनकर (Sridhar Patankar) के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके ठाणे में स्थित 11 फ्लैटों को सील कर दिया है. जिनकी कीमत 6.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें| Karnataka के मंदिरों में Muslims को दुकानें लगाने की मनाही, Hijab Controversy के बाद फैसला