उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मिली हार के बाद पार्टी के भीतर की कलह सामने आने लगी है. बताया जा रहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज हैं. राजधानी लखनऊ में शनिवार को हुई सपा की विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह को नहीं बुलाया गया. जबकि शिवपाल ने जसवंत नगर से विधानसभा चुनाव एसपी के टिकट पर ही लड़ा था.
चर्चा है कि नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया. वहीं इस पूरे मामले पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ऑफिस से उनके पास कोई फोन नहीं आया है. शिवपाल ने कहा कि वह तो समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं और विधायक भी समाजवादी पार्टी से ही हैं. उन्हें विधायक दल की बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया इसका उत्तर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही दे सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के हार की भी समीक्षा होनी चाहिए.
उन्होंने अगले कदम के बारे में कहा अभी बहुत समय है जल्द ही आपको बताऊंगा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य बनकर ही इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ा था. अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि जब मुझे बैठक में ही नहीं बुलाया गया तो मैं इस विषय पर मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं, इटावा जाकर जसवंतनगर की जनता के बीच अब कुछ समय बिताउंगा.
गौरतलब, हैं कि लखनऊ में शनिवार को बुलाई गई समाजवादी पार्टी (SP) विधायक दल (Samajwadi Party MLA's Meeting in Lucknow) की बैठक में फैसला हुआ है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नेता प्रतिपक्ष होंगे. सपा ने उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया है. इस बैठक के दौरान विधान मंडल दल का नेता भी अखिलेश यादव को चुना गया है.
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ Vs ज्ञानवापी मस्जिद: देखिए वाराणसी से पूरा सच, आज रात 9 बजे