Tajinder Bagga Arrest: बग्गा की गिफ्तारी को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक नजर आई. हांलाकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष (Delhi BJP Chief) आदेश गु्प्ता (Adesh Gupta) समते कई कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया. आदेश गुप्ता ने कहा कि तेजिंदर पाल बग्गा पर जो कार्रवाई हुई है वो बहुत शर्मनाक है
आतिशी ने बीजेपी पर किया हमला
वहीं आप नेता आतिशी ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने एक गुंड़े को बचाने के लिए गैर कानूनी तरीके से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया है.
खट्टर ने पंजाब पुलिस की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
वहीं बग्गा की गिरफ्तारी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सवाल उठाए. खट्टर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था.
इस जंग में कांग्रेस भी कूदी
बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी-आप की जंग में कांग्रेस भी कूदी. कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दोनों पार्टियों पर पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी, आप की कार्यशैली " एक ही है.
दिनभर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
वहीं हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से वापस दिल्ली लाई. बग्गा को मेडिकल के बाद उन्हें गुरुग्राम जज के घर पेश किया जाएगा. बता दें कि बग्गा को पंजाब पुलिस ने सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया था और उनको लेकर मोहाली के लिए निकली थी. लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया था. पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें: Twitter: एलॉन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अंतरिम सीईओ