कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को INDIA गठबंधन पर निशाना साधा.कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, "लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज है ही नहीं...INDIA गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ वैसे ही वह बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया, ICU में चला गया और फिर वेंटिलेटर पर आ गया, बाद में नीतीश कुमार ने इसका पटना में अंतिम संस्कार कर दिया."
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले कि, "आज वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया." आचार्य ने उम्मीद जताई कि, हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसमें आएंगे." मुख्यमंत्री योगी से आचार्य प्रमोद कृष्णम की मुलाकात के बाद ही राजनीतिक गलियारों में सियासी दौर शुरू हो गया है.
Rahul Vs BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सफाई, बोले- जिसको बिस्किट दिया वो...