बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. माना जा रहा है कि मकर संक्रान्ति के बाद कभी भी ये विस्तार हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में फेरबदल का खाका तैयार हो गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने को देखते हुए ये बदलाव हो सकते हैं. इसी साल 8 जून को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, जिसमें कुल 12 चेहरों को जगह दी गई थी जबकि कुछ बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई है.
ये भी देखे:महागठबंधन को झटका, पटना मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा
चुनावी राज्यों को दी जाएगी खास तरजीब
सूत्रों ने बताया खरमास के बाद मकर संक्रान्ति के अवसर पर ये बदलाव हो सकता है. 2024 के आम चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में ये आखिरी बदलाव हो सकता है. अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां के राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाएंगे
ये भी पढ़े:PM MODI की मां को अनोखी श्रद्धांजलि, कलाकार ने कोयले से बनाई 6 फीट लंबी तस्वीर