Parliament Special Session: ऐतिहासिक संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि- भारत के प्रति शक करने का स्वभाव कई लोगों का बना हुआ था. इस बार भी लोगों को अंसभव लगा, लेकिन भारत ने G20 की अध्यक्षता कर इसे संभव कर दिखाया.
यहां भी क्लिक करें: Parliament Special Session: हम ऐतिहासिक संसद भवन से विदा ले रहे हैं, देश के लिए आगे बढ़ने का अवसर है-PM
पीएम मोदो ने कहा कि- दुनिया आज भारत की दोस्ती का अनुभव कर रही है. आज पूरी दुनिया विकसित होते भारत को देख रही है और भारत का साथ चाहती है.