नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने पिता के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया है. जितेंद्र राठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जब तक उनके पिता की हत्या के दोषियों को पकड़ा नहीं जाता तबतक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे." इससे पहले नफे सिंह के बेटे जितेंद्र ने पिता की सुरक्षा को लेकर उठाई गई मांगों को भी नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, "जब तक हमें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे". जितेंद्र राठी ने पिता की हत्या में स्थानीय राजनेताओं का हाथ होने की भी बात कही थी.
वहीं इस मामले में पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है." बताया गया कि, 5 टीमों का गठन किया गया है... जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
DSP शमशेर सिंह बोले कि, "हर तरह के CCTV कैमरों की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं, संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की जा रही है." बता दें कि INLD के हरियाणा के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Nafe Singh Rathi Murder: नफे सिंह राठी मर्डर मामले में एक्शन मोड में पुलिस, की ये बड़ी कार्रवाई