Bihar News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अहम बयान दिया है. उन्होने कहा कि ''...मैंने बार-बार कहा है कि बिहार में (लोकसभा चुनाव) परिणाम 'आश्चर्यजनक' होंगे. "महागठबंधन में तीन वामपंथी दल हैं, राजद और कांग्रेस. इन सभी 5 दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है.
उन्होने कहा कि बिहार में चौकानेवाला परिणाम सामने आएंगे. आप लोग देखिए महागठबंधन की 5 पार्टियों के बीच मजबूत गठबंधन है और सभी पांच दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया जबकि एनडीए में कई लोगों को जगह नहीं मिली और वो चले गए इसलिए हम ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और इसका असर परिणाम में दिखेगा