सोमवार को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 11:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. माना जा रहा है सचिवालय में होने वाली इस बैठक में विधानसभा सत्र पर फैसला हो सकता है. वहीं नए महाधिवक्ता पर भी फैसला संभव है.
नीतीश कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम सहित आठ मंत्रियों ने शपथ ली है. 17 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार NDA में लौटे हैं और उन्होंने नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है.
PM मोदी ने दी थी CM नीतीश को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नई सरकार को रविवार को बधाई दी थी. पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी."
Nitish Kumar: PM मोदी ने सीएम नीतीश को दी बधाई, बोले- ये टीम मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी