Rahul Gandhi Wayanad Visit: अपनी संसद की सदस्यता खोने के बाद राहुल गांधी पहली बार बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो (Rahul-Priyanka Road Show) के बाद रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि- 'सांसद सिर्फ पद है या एक टैग. बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है. मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती.'
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि पूरी सरकार सिर्फ एक आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) को बचाने के लिए हमारे लोकतंत्र को नीचे गिराने की कोशिश कर रही है.
यहां भी क्लिक करें: Sachin Pilot: अनशन खत्म कर सचिन पायलट बोले- संघर्ष जारी रहेगा, पोस्टर से सोनिया-राहुल गायब