Parliament Session 2024: राज्यसभा में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने विरोध किया, नारे लगाए और वॉकआउट किया. विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है. जिनमें सत्य का सामना करने का साहस नहीं है, उनमें इन चर्चाओं में उठे प्रश्नों के उत्तर सुनने का साहस नहीं है. वे उच्च सदन का, उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं."
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. जिसपर तंज कसते हुए PM मोदी बोले- 'झूठ फैलाने वाले सच नहीं सुन पा रहे, मैदान छोड़कर भाग गए.'
PM मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, '140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसको ये पचा नहीं पा रहे हैं. कल इनके सारे हथकंडे फेल हो गए. आज इनमें लड़ने का हौसला भी नहीं रहा.'
ये भी देखें: Parliament Session: हाथरस हादसा के दौरान मरने वालों को राज्यसभा में किया गया याद, सदन में शोकसभा