Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं.
सुरजेवाला ने यह बयान हरियाण के कैथल में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग. भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाला और भारतीय जनता पार्टी का जो समर्थक है वो राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं आज महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं.”
सुरजेवाला के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. कई बीजेपी नेताओं ने उन पर और कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है. यह असंसदीय भाषा है. हम इसका संज्ञान लेंगे.”
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, “रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से 'घमंडिया' भारत में जनता का अपमान कर रहा है. इससे पता चलता है कि भारत में "राक्षस" प्रवृत्ति की मानसिकता 'घमंडिया' के अंदर ही बसती है.”