योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 21 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण सामारोह, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ikana Stadium) में होगा. इस समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. लगभग 200 vvip गेस्ट बुलवाने की भी तैयारी है.
जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी में 3 डिप्टी CM होंगे, जबकि करीब 4 दर्जन मंत्रियों, जिनमें कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री सभी को शपथ दिलाए जाने की संभावना जताई गई है. जानकार बताते हैं कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का कद बढ़ेगा. वहीं सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
Facebook ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया! इंटरनेशनल रिपोर्ट से मचा हड़कंप
केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है.
दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, जय प्रताप सिंह, गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही, बिपिन वर्मा, संदीप सिंह, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह(Rajeshwar Singh) , रमापति शास्त्री, सतीश महाना के अलावा गठबंधन के साथी आशीष पटेल (अपना दल) और संजय निषाद (निषाद पार्टी) के भी मंत्री बनने की संभावना है.
इस बार योगी 2.0 मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश होगी. मोहसिन रज़ा, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी के भी मंत्री बनने की चर्चा है.
इसके साथ ही दयाशंकर सिंह, कुंवर ब्रजेश सिंह, अदिति सिंह, अंजुला कोरी, सुरेश पासी, प्रतिभा शुक्ला, राजीव सिंह, अमित अग्रवाल, संजय शर्मा, रविन्द्र जायसवाल, दिनेश खटीक के भी मंत्री बनने की संभावना है. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के नाम की भी खूब चर्चा है