दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संजय बेनीवाल मीडिया से मुखातिब हुए. संजय बेनीवाल ने कहा, "खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है... अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है... हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को diabetes है हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं... ये मुद्दे नहीं हैं, लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं तो इसमें शामिल नहीं होना."
अरविंद केजरीवाल के jail superintendent को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा, ''जेल में 20,000 लोग हैं, हर किसी के कुछ समस्याएं हैं... हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी... हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें, साफ़-सफ़ाई और कानूनी समाधान तक पहुंच आदि पर नजर रखते हैं...वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं."
बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाले मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी, जो खारिज हो गई है. केजरीवाल ने याचिका में तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उन्हें इंसुलिन देने का निर्देश देने और उनके शुगर लेवल, डायबिटीज को लेकर हर रोज 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से मेडिकल कंसल्टेशन के लिए परमिशन की मांग की थी. अदालत में उनकी याचिका खारिज हो गई .
Ghazipur Landfill Fire: अभी भी निकल रहा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर धुआं, AAP पर ये हमला बोल रही बीजेपी