Satyendra Jain: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार सत्येंद्र जैन ने अपने अकेलेपन से परेशान होकर जेलर को चिट्ठी लिखी है और अपने सेल में कैदियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने जैन के सेल में दो लोगों को भेज दिया था. लेकिन जब इसे लेकर सत्येंद्र जैन की सुरक्षा पर सवाल उठे तो अब तिहाड़ जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में अब जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने खत में जेल अधीक्षक से अपने साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखने के लिए चिट्ठी में अपने मनोचिकित्सक के सुझाव का हवाला देते हुए कहा कि वे सेल में अकेले होने की वजह से डिप्रेसन में भी रहने लगे हैं. मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है. ताकि वह अकेलेपन का शिकार न हो जाएं. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि जेल अधीक्षक को हायर अथॉरिटी से सहमति लिए बगैर सत्येंद्र जैन वाले सेल में कैदियों की संख्या बढ़ाने का अधिकार नहीं.
यहां भी क्लिक करें: Assam Chief Minister: बोले असम के CM- 600 मदरसे बंद किए, 300 और बंद करूंगा