Tiranga Bike Rally : मौका हो सांसदों की बाइक रैली की और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी स्कूटी के साथ नजर ना आएं ऐसा नहीं हो सकता. 3 अगस्त को भी वो सांसदों की रैली में सबसे आगे अपनी स्कूटी पर सवार दिखीं दरअसल भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह पर केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में 3 अगस्त को संसद सदस्यों ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली. लाल किले से शुरू हुई ये यात्रा विजय चौक पर खत्म हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्कूटी चलाती हुई नजर आईं. उनके पीछे एक युवती बैठी हुई थी जिसके हाथों में तिरंगा था. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अमृतकाल में भारत का प्रवेश अपेक्षाओं से भरा हुआ है और देश आगे बढ़ रहा है.
'हां, महंगाई बढ़ी है...' Rajya Sabha में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का कबूलनामा
ये पहली बार नहीं है जब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी की ड्राइविंग की हो, इससे पहले 2017 में गुजरात में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान वो स्कूटी पर नजर आईं थीं,इतना ही नहीं बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी के रोड शो के जवाब में स्मृति ईरानी की स्कूटी शो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस दौरान स्मृति ने बांग्ला भाषा में ममता बनर्जी को जवाब दिया था. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव अभियान के दौरान भी वो स्कूटी पर नजर आईं थीं. इस रोड शो में बुलेट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी थे. आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को परास्त कर दिया था.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रियों प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ लाल किले से सांसदों के लिए तिरंगा बाइक रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से गया है. इसको देखते हुए सभी सांसदों को इसमें शामिल होने का आग्रह किया गया था. दरअसल केंद्र सरकार, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 'हर घर तिरंगा' अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर 'तिरंगा' फहराया जाएगा, लेकिन इससे पहले आज सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली
Prahlad Modi protest: केंद्र सरकार के विरोध में उतरे पीएम मोदी के भाई, जाने क्या है वजह?