New Parliament Building Controversy: संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराए जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब सियासी तकरार में तब्दील हो गया है. पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने से असहमत विपक्ष ने इस समारोह का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सबसे पहले उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से ना कराए जाने से आम आदमी पार्टी नाराज है.
वहीं, CPI महासचिव डी राजा ने भी कहा कि उनकी पार्टी उद्धघाटन समारोह में भाग नहीं लेगी. कांग्रेस ने भी समारोह ने दूर रहने के संकेत दिए हैं. प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस समारोह से राष्ट्रपति मुर्मू को दूर रखकर उनका और पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है. सूत्रों ने कहा है कि कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण प्राप्त होने के बाद बुधवार को राजनीतिक दलों द्वारा अंतिम फैसला किया जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Kejriwal-Mamata Meet: कोलकाता में CM ममता बोलीं- केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश का करेंगे विरोध