Mahua Moitra Case: महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने पर टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज उन्हें बीजेपी का रवैया देखकर दुख हो रहा है. ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को धोखा दिया है. उन्होंने महुआ को अपना रुख स्पष्ट करने की अनुमति नहीं दी. सीएम ममता ने कहा कि महुआ मोइत्रा के साथ सरासर अन्याय हुआ है."
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी महुआ मोइत्रा के साथ खड़ी है. आज बीजेपी बहुमत के साथ है, लेकिन वो हमेशा बहुमत में नहीं होगी.
ममता बनर्जी ने कहा, "आज मुझे बीजेपी पार्टी का रवैया देखकर दुख हो रहा है. उन्होंने लोकतंत्र को कैसे धोखा दिया. उन्होंने महुआ को अपना रुख स्पष्ट करने की अनुमति नहीं दी. सरासर अन्याय हुआ है."