PM Modi in Bengal: पश्चिम बंगाल के नदिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, "आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं. संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो लेकिन जब ये बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हो गए, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा."
पीएम मोदी ने कहा, "यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है."
मोदी ने कहा कि बंगाल में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है.
PM Modi in Bengal: 'अबकी बार एनडीए सरकार, 400 पार', पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का दावा