Lok Sabha Election 2024: टीएमसी (TMC) ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बहरामपुर से यूसुफ पठान और कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा को टिकट दिया गया है.
ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा है. टीएमसी की लिस्ट में अलीपुरद्वार से प्रकाश बारिक को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दुर्गापुर और बशीरहाट से नुसरत जहां की जगह हाजी नूरुल इस्लाम को कैंडिडेट बनाया गया है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को एक बार फिर डायमण्ड हार्बर से प्रत्याशी बनाया गया है. कोलकाता उत्तर से सुदीप बंदोपाध्याय, कोलकाता दक्षिण से माला राय, हावड़ा से प्रसून बंदोपाध्याय और मुर्शिदाबाद से अबू ताहेर खान को टिकट मिला है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी. देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा. बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा."
General Election: क्या महाराष्ट्र से उठेगी सत्ता परिवर्तन की लहर, संजय राउत का दावा