Lok Sabha Election 2024: टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास बीजेपी सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के पिता के परिचय को लेकर विवादित बयान दिया था.
वहीं दिलीप घोष पर पलटवार करते हुए टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने कहा, "दिलीप घोष ने जिस तरह का बयान दिया है कि ममता बनर्जी अपने पिता की पहचान दें. इस तरह का वक्तव्य हमारे देश की परंपरा में महिलाओं के लिए हमने कभी नहीं सुना.''
सुष्मिता देव ने कहा कि ''भाजपा अपनी एक महिला प्रत्याशी के अपमान के बारे में लंबे-लंबे भाषण दे रहे हैं. लेकिन देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए जिस तरह का वक्तव्य भाजपा कर रही है वह हमारी राजनीति और परंपरा के खिलाफ है. ममता बनर्जी का जितना अपमान भाजपा करेगी, लोग उतने ही ममता बनर्जी के साथ रहेंगे."
Lok Sabha Polls: ममता बनर्जी के पिता के परिचय को लेकर BJP सांसद दिलीप घोष का विवादित बयान