अहमदाबाद की अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गोखले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोरबी पुल हादसे पर ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था. सहायक पुलिस आयुक्त जितेंद्र यादव ने इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी.
फर्जी खबर फैलाने के आरोप में FIR दर्ज
उसी आधार पर गोखले के खिलाफ प्रधानमंत्री के मोरबी दौरे को लेकर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने दावा किया कि गोखले ने कोई गलती नहीं की है.