Prashant Kishor On Congress: 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Elections) में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाना है, तो फिर गांधी परिवार से अलग किसी नेता को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए.' ये राय चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दी है.
खबर है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पिछले कई महीनों से कांग्रेस (Congress) से नाराज चल रहे 'G-23' के वरिष्ठ नेताओं से भी मिल रहे हैं और कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें| Iftar Party at Lalu House: राबड़ी की दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे नीतीश, तेजस्वी-तेज प्रताप संग बैठे
प्रशांत किशोर के अहम सुझाव
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर ने सुझाव दिए हैं कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए नेतृत्व के विषय को हल किया जाए, गठबंधन के मुद्दे को सुलझाया जाए, पार्टी अपने पुराने मूल्यों की ओर लौटे, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की जाए और मीडिया की रणनीति के सिस्टम में भी बदलाव किया जाए.
वहीं, प्रशांत किशोर के इन सुझावों पर विचार के लिए कांग्रेस की ओर से समिति बनाई गई है. ये समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेग. इसके बाद किशोर के कांग्रेस में शामिल होने या उनकी आगे की भूमिका पर फैसला होगा.