Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र में हर पल नया राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहा है. मायानगरी में पक रही इस सियासी खिचड़ी से क्या कुछ निकलकर आ रहा है. यह तो, वक्त पर ही पता चलेगा. लेकिन आइए हम आपको बताते है, शनिवार को महाराष्ट्र की सियासत से जुड़े 10 लेटेस्ट अपडेट...
1. महाराष्ट्र सियासी संकट: एकनाथ शिंदे ने जारी किया 38 विधायकों के समर्थन का पत्र
गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ जमे एकनाथ शिंदे ने एक और धमाका किया. उन्होंने 38 विधायकों के समर्थन वाला पत्र जारी किया है. शिंदे की ओर से जारी किए गए पत्र में सभी 38 विधायकों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं.
2. महाराष्ट्र: डिप्टी स्पीकर ने शिंदे खेमे के 'अविश्वास' प्रस्ताव को खारिज किया, ईमेल से भेजा गया था
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच डिप्टी स्पीकर के खिलाफ बागी एकनाथ शिंदे गुट द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रस्ताव एक गुमनाम मेल आईडी से भेजा गया था.
3. कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता: उद्धव ठाकरे
कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता: शिवसेना भवन में बोले उद्धव ठाकरे
मुंबई के शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.
4. बालासाहब के नाम का गलत इस्तेमाल न हो, EC पहुंची शिवसेना
शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बालासाहब के नाम का दुरुपयोग न हो, इसके बाद शिवसेना ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा. इस पत्र में बालसाहेब और शिवसेना का नाम किसी को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देने को कहा. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.
5. संजय राउत की देवेंद्र फडणवीस को नसीहत- 'इस झमेले से दूर रहें, नहीं तो फंस जाएंगे'
शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस झमेले से दूर रहे, नहीं तो फंस जाएंगे.
6. शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा- हमने अभी नहीं छोड़ी है शिवसेना
शिवसेना के बागी गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा- हम अभी भी शिवसेना में हैं, लोगों में गलतफहमी है कि हमने पार्टी छोड़ दी है. हमने अभी अपने गुट को अलग किया है. हमारे पास अपने रास्ते पर चलने के लिए 2 तिहाई बहुमत है. हमारा नया नेता बहुमत से चुना गया है. उनके (उद्धव गुट) पास 16-17 से ज्यादा विधायक नहीं थे. विलय के सवाल पर दीपक केसरकर ने कहा- विलय की कोई जरूरत नहीं है, हमारे गुट को अलग पहचान दी जाएगी और हम किसी अन्य पार्टी के साथ विलय नहीं कर रहे हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
7. शिंदे गुट को झटका, डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा
एकनाथ शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. वहीं शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर भी सभी को नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है.
8. संजय राउत बोले – अपने बाप के नाम पर वोट माँगो, शिवसेना के बाप के नाम पर नहीं
उद्धव ठाकरे के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, “शिवसेना समझौता नहीं करेगी. कोई राजनीतिक स्वार्थ के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता. जो लोग छोड़कर गए हैं, वे अपने बाप के नाम पर वोट माँगें, शिवसेना के नाम पर नहीं.”
9. महाराष्ट्र में सियासी संकट, मुंबई में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुंबई में उद्धव समर्थक शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Srikant Shinde) के ठाणे स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की है. हिंसा को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है. हालाँकि, बावजूद इसके उपद्रव है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शिंदे ने एक बयान जारी कर कहा है कि अगर उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे.
10. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की फडणवीस से मुलाकात
केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) और कई बीजेपी नेताओं ने मुंबई में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से उनके आवास पर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है, उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: शिवसेना से बगावत के बाद अब एकनाथ शिंदे बनाएंगे नई पार्टी, जानिए क्या होगा नाम?