कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार सुबह दिल्ली (delhi) में प्रवेश करने पर शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में यातायात प्रभावित रहा. ट्रैफिक पुलिस ने उन मार्गों को लेकर शुक्रवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया था, जिनके भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कारण अवरुद्ध होने की आशंका है.
ये भी देखे: दिल्ली में राहुल को मिला सोनिया- प्रियंका का साथ, देखिए यात्रा के रंग
इन इलाकों में प्रभावित रहेगा ट्रैफिक
जब यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट (India Gate )और आईटीओ के रास्ते लाल किले की ओर आगे बढ़ेगी, तब मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात बाधित होने की आशंका है. यात्रा शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर खत्म होगी. इस रास्ते पर विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की संभावना है. बदरपुर बॉर्डर (badarpur border)से लाल किले तक यातायात की भारी आवाजाही रहने की आशंका है. यात्रियों से इन सड़कों से गुजरने से बचने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है.
ये भी पढ़े:अस्पताल के नजदीक झाड़ियों में फेंकी गई नवजात, SHO की पत्नी ने बचाई जान