बिप्लब देब ( Biplab Kumar Deb ) के इस्तीफे के बाद डॉ. मणिक साहा को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री ( Dr. Manik Saha will be tripura new CM ) चुना गया है. मणिक साहा त्रिपुरा बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सदस्य भी हैं. बता दें कि बिप्लब देब ने शनिवार दोपहर राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
साहा, पेशे से एक डेंटल सर्जन हैं. उन्होंने 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को जॉइन किया था. 2020 में उन्हें पार्टी का राज्य प्रमुख बनाया गया था. उन्होंने इस पद के लिए बिप्लब देब को ही रिप्लेस किया था. बिप्लब के नेतृत्व में बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. मार्च में, साहा को राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुना गया था.
इस साल की शुरुआत में, साहा ने संगठन के लिए 18 पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया था. उन्होंने राज्य में 7 प्रवक्ताओं के नाम की घोषणा भी की थी. साहा को भी राज्य अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग हुई थी लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनके नेतृत्व पर भरोसा बनाए रखा.