त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 (Tripura Assembly Election 2023) के मतदान के बीच टिपरा मोथा चीफ प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा (Pradyot Manikya Debbarma) ने कहा है कि वे बीजेपी के 25 से 30 विधायक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं.
ये भी देखें: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष के लिए उमड़ा जनसैलाब, भोपाल-इंदौर हाईवे पर 27 किमी का जाम
ABP न्यूज के मुताबिक प्रद्योत देबबर्मा ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सरकार बनाने से चूकती है तो फिर वे भी खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने महल का एक हिस्सा बेच देंगे. उन्होंने पूछा है कि ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल बाकी दलों के विधायक बिकाऊ हैं? देबबर्मा के इस बयान को चुनाव परिणाम के बाद होने वाली सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी देखें: योगी के मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी पर 1.6 करोड़ की घूस लेने का आरोप, पूछताछ करेगी STF