16 फरवरी त्रिपुरा में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चुनावी मैदान में उतरनेवाले करोड़पति और उन उम्मीदवारों का जिक्र है जिनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 259 में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे अमीर डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा समेत BJP के 17, सीपीआई के 7, कांग्रेस के 6, टिपरा मोथा पार्टी के 9, TMC और निर्दलीय के दो-दो उम्मीदवार हैं. इसके अलावा कुल 41 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.