Tripura Elections 2023 Key Candidates : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 2 मार्च को आ रहे हैं. बीजेपी ने त्रिपुरा की 60 सीटों में से सबसे अधिक 55 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि उसकी सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वाम मोर्चा 47 सीटों पर किस्मत आजमा रहा है.. क्षेत्रीय ‘तिपरा मोथा’ बिना किसी सहयोगी के 42 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी.
हालांकि, नतीजो से पहले हर किसी की नजरें ऐसे बड़े चेहरों पर टिक गई हैं जिनकी तकदीर का फैसला इन चुनावों में होने जा रहा है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बड़े चेहरों को...
माणिक साहा (BJP)
बोर्डोवाली
जिश्नु देव वर्मा (BJP)
चारीलाम
राजीव भट्टाचार्य (BJP)
बनमालीपुर
जितेंद्र चौधरी CPI(M)
सबरूम
प्रतिमा भौमिक (BJP)
धनपुर
अमिया दयाल (TMP)
धनपुर
प्रियामणि देबबर्मा CPI (M)
कारबूक