Tripura Assembly Elections Exit Polls 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 (Tripura Assembly Elections 2023) के एग्जिट पोल्स (Tripura Exit Polls) में BJP एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. #PollOfExitPolls में अगर हम अलग अलग समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे सर्वे की बात करें, तो BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.
आज तक-एक्सिस माय इंडिया (Aaj Tak-Axis My India) के सर्वे में BJP+ को 36-45, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 6-11 और TMP को 9-16 सीटें मिलने की बात कही गई है.
वहीं बात करें Zee News-मैट्रिज (Zee News-Matrize) के सर्वे की, तो इसके मुताबिक BJP+ को 29-36 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 13-21 और TMP को 11-16 सीटें. अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं.
इंडिया न्यूज-जन की बात (India News-Jan ki Baat) ने BJP गठबंधन को 29-40 सीटें, कांग्रेस-लेफ्ट को 9-16, टीएमपी को 10-14 और अन्य को शून्य सीटें मिलने की बात कही गई है.
टाइम्स नाउ-ईटीजी (Times Now-ETG) के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-27 सीटें, कांग्रेस-लेफ्ट को 18-24 सीटें, टीएमपी को 12-17 और अन्य को 1-2 सीटें मिलने की बात कही गई है.
बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 55 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि उसकी सहयोगी IPFT ने 6 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला हुआ.
वाम मोर्चा ने 47 सीट पर चुनाव लड़ा और इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने 13 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.
तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी उतरे. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.
ये भी देखें- Tripura Election: बदले सियासी समीकरण के बीच चुनाव में किन चेहरों की है चर्चा, जानिए यहां