Tripura MLAs Suspended: त्रिपुरा विधानसभा में शुक्रवार को अजीब नजारा देखने को मिला. यहां सदन की कर्यावाही में विधायकों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया. कई विधायक बेंच पर चढ़ गए तो कईयों ने सदन का बायकॉट कर दिया. सदन तो उस वक्त शर्मसार हो गया, जब विधायक एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लग गए.
अंत में स्पीकर विश्वबंध सेन ने पांच विधायकों को सदन में हंगामा करने पर निलंबित कर दिया. दरअसल, विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल किया.
सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद त्रिपुरा विधानसभा में पांच विधायकों को सदन में हंगामा करने पर निलंबित कर दिया गया.
सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन में अशांति फैलाने के लिए एक दिन के लिए निलंबित किया है. टिपरा मोथा के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा का नाम शामिल है.
विपक्षी दलों ने स्पीकर के इस फैसले का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए. दरअसल, शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच बहस हो गई. विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल किया. सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद स्पीकर ने सदन से पांच विधायकों को निलंबित कर दिया.
सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विधायक आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ नेता स्पीकर की ओर कागज भी फेंक रहे हैं. विधायकों को समझाने की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा.