Tripura New CM: त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर माणिक साहा (Manik Saha) ने रविवार को शपथ (Oath) ले ली. उन्हें राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplav Kumar Deo), केंद्र और राज्य के मंत्रियों सहित कई विधायक भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में सत्ता विरोधी लहर से पार पाने और पार्टी पदाधिकारियों के बीच किसी भी तरह के असंतोष को दूर करने के प्रयास के तहत सीएम बदलने का यह कदम उठाया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह कदम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए विश्लेषण के बाद उठाया गया है, जिसमें संकेत दिया गया था कि पार्टी और सरकार में बदलाव की जरूरत है.
शपथ समारोह के बाद पीटीआई से बात करते हुए साहा ने कहा कि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए त्रिपुरा के लोगों के लिए काम करूंगा, और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दूंगा.'' साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'कोई चुनौती नहीं है.'
67 वर्षीय डेंटल सर्जन से राजनेता बने साहा 31 मार्च को त्रिपुरा की एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से स्नातक करने वाले माणिक साहा साल 2016 में भाजपा में शामिल होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य थे. वह 2020 में त्रिपुरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने. साहा, अगरतला स्थित त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे और बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल टीचिंग हॉस्पिटल से जुड़े रहे. साथ ही त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं.
बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक हुए राजनीतिक घटनाक्रम में बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar deb) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आनन-फानन में बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद देब ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में माणिक साहा के नाम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray का BJP पर तीखा हमला, कहा- BJP के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए