Karnataka Election 2023: 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने है, जिसके लिए बीजेपी कभी भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकता है. लेकिन उससे पहले प्रदेश बीजेपी में बगावत की आहट दिखने लगी है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार (Karnataka Ex CM Jagadish Shettar) ने केंद्रीय आलाकमान के फैसले के खिलाफ नाराजगी जता दी है.
शेट्टार ने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें दूसरों को मौका देने की बात कहते हुए चुनाव लड़ने के लिए मना किया है. लेकिन उन्होंने अपनी नाराजदी के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है. शेट्टार ने कहा कि- 'सर्वे में मेरी पॉपुलैरिटी अच्छी है. मैं एक भी चुनाव नहीं हारा हूं. इसलिए मैंने आलाकमान से मुझे चुनाव लड़ने का मौका देने का अनुरोध किया है.'
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi:सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल,बोले- 'बीजेपी मेरा पद ले सकती है, लेकिन...'