छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने अपने बयान से भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाली सरकार की फजीहत करा दी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर टीएस सिंहदेव का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंहदेव प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को कहते नजर आ रहे हैं कि भत्तों में वृद्धि करने के लिए सरकार की 'औकात' नहीं है. उधर इस वीडियो को आधार बनाकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया है. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई दी है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में जिंदगी की जंग हार गई 12वीं की छात्रा अंकिता, तनाव के बाद धारा 144 लागू
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिंहदेव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राज्य सरकार (State Government) की प्रदर्शन (Protest) करने वाले कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने की 'औकात' नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आप कर्मचारी क्या कह रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो सरकार के पास आपको 5000-6000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की 'औकात' नहीं है. सरकार पहले ही आपको 40,000 करोड़ रुपये दे रही है.
इसे भी पढ़ें: IND vs PAK : एतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई तो जोमैटो ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज
उधर टीएस सिंहदेव का यह वीडियो सामने आते ही बीजेपी को कांग्रेस सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया. पूर्व सीएम डॉ. रमण सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने सिंहदेव के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया (Bankrupt) कर दिया है. न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं!
इसे भी पढ़ें: Bihar News: Patna में अब खुला महागठबंधन टी स्टाल, एक चुस्की के लिए लग रही भीड़
हालांकि इस वीडियो पर टीएस सिंहदेव ने सफाई दी है. अपने एक ट्वीट (Tweet) में उन्होंने लिखा है कि शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं. बता दें कि राज्य सरकार के करीब 4 लाख से अधिक कर्मचारी और अधिकारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर हैं.