Rajasthan news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) अगर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनते हैं तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर राजस्थान (Rajasathan) की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. गहलोत ने कहा कि हाईकमान के आदेश का वो पालन करेंगे. कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे बखूबी पूरा करेंगे और आलाकमान का हर एक आदेश मानेंगे. उनके लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है, सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत का बयान ऐसे वक्त में आया है जब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक पद एक व्यक्ति के नियम का हवाला दिया है. पायलट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता. अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ के पद के चुनाव में लड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन नामांकन करेगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: गोड्डा में कांग्रेस विधायक का जल सत्याग्रह, खस्ताहाल हाईवे के खिलाफ किया स्नान
वहीं, कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राहुल गांधी को मनाने की हर संभव कोशिश करेंगे, अगर राहुल नहीं माने तो गहलोत नामांकन दाखिल करेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि गहलोत ने यह भी शर्त रखी है कि उनके अध्यक्ष बनने पर सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए, बल्कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाया जाए. वहीं पायलट गुट के सूत्रों का कहना है कि दो साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है जब सचिन पायलट राज्य के सीएम बनेंगे. पायलट गुट के नेताओं के मुताबिक, पायलट जल्द ही राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा में भी दिखाई देंगे. सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग उनके समर्थक लंबे अर्से से करते रहे हैं. इसको लेकर वो पार्टी में बगावत करने के संकेत भी दे चुके हैं. दो साल पहले अंदरूनी कलह के कारण सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद भी छोड़ना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: UP News: सफाई मशीन के बाद आजम की यूनिवर्सिटी से दीवारें तोड़ कर निकाली गईं चोरी की किताबें