ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के फॉलोअरों की संख्या घटाने के आरोपों का जवाब दिया है. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि फॉलोअरों की संख्या सार्वजनिक होती है और ट्विटर इससे कोई छेड़छाड़ नहीं करता है. हम सबको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि संख्या सार्थक और सटीक हैं. हम किसी के दवाब में फॉलोअर्स घटाते या बढ़ाते नहीं हैं.
कंपनी ने कहा है कि ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है. हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर सप्ताह बड़े पैमाने पर बॉट फॉलोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं. संभव है कि ऐसे में फॉलोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है.
दरअसल राहुल ने बीते साल 27 दिसंबर को ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में आकर उनके फॉलोअरों की संख्या बढ़ने नहीं दे रहा है. राहुल गांधी के मुताबिक अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं सितंबर में 1,327, अक्तूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं.