झारखंड(Jharkhand) में कांग्रेस(Congress) के दो विधायकों (Mlas) और उनके सहयोगियों समेत कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स(Income Tax) ने छापा मारा. इस छापेमारी में इनकम टैक्स को 100 करोड़ से अधिक के बेनामी लेनदेन और निवेशों का पता लगा है. न्यूज एजेसी पीटीआई के मुताबिक ये छापेमारी पिछले सप्ताह की गई थी.
सीबीडीटी(CBDT) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 4 नवंबर को झारखंड के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा, बिहार के पटना, हरियाणा के गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापे के दौरान 2 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद की, जिन्हें गिनने के लिए मशीनों का सहारा लिया गया. जिन दो विधायकों के यहां छापे मारे गए उनके नाम कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और प्रदीप यादव हैं. ये दोनों कांग्रेस के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election 2022: 'आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो गिरफ्तार करो ना?'केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती
सीबीडीटी ने बयान में कहा है कि यह एक्शन कुछ कारोबारी समूहों के खिलाफ लिया गया था जो लौह अयस्क के खनन, लोहे के उत्पादन, कोयले के व्यापार, ढुलाई और ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं. बता दें कि इनमें से एक विधायक जयमंगल ने अगस्त में अपनी पार्टी के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि वे झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं. जुलाई में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीन विधायकों को नकदी के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद शिकायत दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-Ayush admission scam: यूपी के आयुष एडमिशन घोटाला मामले की होगी CBI जांच! योगी सरकार ने की सिफारिश