देशभर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आस्था (Faith) अच्छी चीज है लेकिन इसका भद्दा प्रदर्शन मंजूर नहीं है. CM का ये बयान हनुमान भक्तों को सीधा संदेश माना जा रहा है...
ये भी देखें । Bulldozer in UP : मेरठ में फिर गरजे बुलडोजर, कुख्यात बदन सिंह बद्दो की संपत्तियां जमींदोज
दरअसल CM योगी ने बुधवार शाम को प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी. जिसमें ईद और दूसरे त्योहारों के मद्देनजर खास निर्देश जारी किए गए...CM ने अधिकारियों से कहा कि तीन मई को ईद और अक्षय तृतीया एक साथ हैं, ऐसे में सतर्कता बरतें. योगी ने ये भी कहा कि हमने संवाद के माध्यम से ही अनावश्यक लगे माइकों को हटाने में सफलता पाई है और आगे भी धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों से संवाद जारी रखा जाए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बैठक में योगी ने ये भी कहा कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रमुख चौराहों, बैंकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर CCTV कैमरे लगाए जाएं. इसके अलावा ये अहम फैसले भी बैठक में लिए गए.
मालूम हो कि प्रदेश में सीएम के आदेश पर धर्मस्थलों से अनावश्यक बजने वाले लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है. बुधवार शाम तक तय मानकों का उल्लंघन करने वाले तकरीबन 10,923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए जा चुके हैं. वहीं 35,221 लाउडस्पीकरों की आवाज भी निर्धारित मानकों के अनुसार कम कराई गई है.