BJP : प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरा और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने 30 दिसंबर को कहा है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ऐसा न हो कि भाजपा अगले चुनाव के लिए भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दे. संजय राउत ने कहा है कि अयोध्या के श्री राम मंदिर उद्घाटन का राजनीतिकरण हो रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है. बीजेपी का कार्यक्रम है.
इससे पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है लेकिन अयोध्या जाने के लिए मुझे किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है. मेरी बस एक ही विनती है कि राम मंदिर की जो प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसका कोई राजनीतिकरण ना हो. रामलला किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं हैं. अयोध्या लाखों-करोड़ों रामभक्तों के श्रद्धा का स्थान है, उसके ऊपर आप राजनीति मत कीजिए..."
Video: 'जय श्री राम' के लगे नारे, दिल्ली से अयोध्या पहुंची उड़ान में यात्रियों का दिखा खास अंदाज