Uniform Civil Code: हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने एक फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बयान दिया है.उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ''हर कोई कह रहा है कि यूसीसी से मुस्लिमों को सबक मिलेगा लेकिन यह आम कानून पूरे देश के लिए अच्छा नहीं है."
देश में दो कानून को लेकर क्या बोले ओवैसी?
इतना ही नहीं औवेसी ने देश में दो कानून को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए कहा, "हमारे पीएम कह रहे हैं कि देश में दो कानून नहीं हो सकते लेकिन ब्रिटेन में स्कॉटिश और अंग्रेजी में दो कानून हैं और इससे इंग्लैंड कमजोर नहीं हुआ.
ओवैसी ने कहा कि श्रीलंका, इजराइल और सिंगापुर के अपने निजी कानून हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मसौदा तैयार करने में जुटी है. इस बीच देश में एक बार फिर सियासी माहौल गरमा रहा है.