Uddhav Thackeray Party New Name: असली शिवसेना और नकली शिवसेना की लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव चिन्ह (Uddhav Party Symbol) दे दिया है. उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का नाम 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' होगा. जिसका चुनाव चिह्न 'मशाल' (Uddhav New Party Symbol) है. चुनाव आयोग ने ठाकरे गुट को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए ये चुनाव चिह्न आवंटित किया है.
शिंदे के गुट को झटका
आयोग ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम आवंटित किया है. लेकिन शिंदे गुट को चुनाव चिह्न के लिए अभी इंतजार करना होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट द्वारा भेजे गये तीनों सुझावों खारिज कर दिए हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने एकनाथ शिंदे गुट से शिंदे खेमे से सिंबल के लिए मांगे 3 नए विकल्प मांगे हैं. आयोग ने शिंदे गुट से 11 अक्टूबर तक 3 नए प्रतीकों की एक सूची देने के लिए कहा.
गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली में दंगा भड़काने की तैयारी... सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों कह रहे लोग?
बता दें कि पार्टी में चल रहे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को शिवसेना का तीर-कमान का चुनाव चिह्न फ्रीज कर दिया था. आयोग ने आगामी 3 नवंबर को अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Andheri (East) assembly by-election) में दोनों दलों पर पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह 'तीर-कमान' का उपयोग करने पर रोक लगा दी थी. वहीं चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट दिल्ली हाईकोर्ट चला गया है.